Shardiya Navratri 2023 Ghatasthapana Vidhi: शारदीय नवरात्रि घटस्थापना विधि | Boldsky

2023-10-14 5

Shardiya Navratri 2023: साल में 4 बार नवरात्रि मनाई जाती है. माघ, चैत्र, आषाढ़ और अश्विन महीने में. अश्विन नवरात्र को शारदीय नवरात्रि के नाम से जाना जाता है. शारदीय नवरात्रि के 9 दिन शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की पूजा होती है. मान्यता है कि मा दुर्गा में ब्रह्मांड समस्त शक्तियां समाहित हैं. नवरात्रि में माता दुर्गा की उपसाना करने से हर संकट का नाश होता है. 9 ग्रहों की अशुभता दूर होती है. जीवन सुखमय बनता है. शारदीय नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना शुभ मुहूर्त में की जाती है. इस साल शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होगी और समापन 24 अक्टूबर को दशहरा पर होगा. जानें पहले दिन घटस्थापना का मुहूर्त, विधि.

Ghatasthapana is done in auspicious time on the first day of Shardiya Navratri. This year Shardiya Navratri will start from 15th October and will end on Dussehra on 24th October. Know the auspicious time and method of Ghatasthapana on the first day. Watch Video and Know Shardiya Navratri 2023 Ghatasthapana Vidhi..

#ShardiyaNavratri2023
~HT.178~PR.111~GR.124~

Videos similaires